कैबिनेट मिशन योजना के तहत 16 मई 1946 को संविधान सभा का गठन किया गया| इसके सदस्यों का चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के तहत एकल हस्तान्तरणीय मत प्रणाली द्वारा किया गया था| संविधान सभा की प्रथम बैठक 9 दिसंबर 1946 को दिल्ली कौंसिल चैंबर के पुस्तकालय में हुई थी जिसमे 205 सदस्यों ने भाग लिया था| लीग के प्रतिनिधि और रियासतों द्वारा नामित सदस्य इसमें शामिल नहीं हुए| 11 दिसंबर को सभा ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद को इसके स्थायी अध्यक्ष के रूप में चुना|
संविधान सभा की समितियाँ
• प्रक्रिया सम्बन्धी नियम समिति, संचालन समिति,वित्त एवं स्टाफ समिति, राष्ट्रीय झंडा पर तदर्थ समिति- राजेंद्र प्रसाद
• परिचय समिति-अल्लादी कृष्णास्वामी अय्यर
• गृह समिति-बी.पट्टाभि सीतारम्मैया
• व्यापार समिति-के.एम.मुंशी
• संविधान सभा कार्यप्रणाली समिति-जी.वी.मावलंकर
• राज्य समिति,संघ शक्ति समिति, संघीय संविधान समिति-जवाहर लाल नेहरु
• मूल अधिकार सलाहकार समिति, अल्पसंख्यक, जनजातीय और बाह्य क्षेत्र-वल्लभ भाई पटेल
• अल्पसंख्यक उप-समिति-एच.सी.मुखर्जी
• मूल अधिकार उप-समिति-जे.बी.कृपलानी
• उत्तर-पूर्वी सीमान्त जनजातीय क्षेत्र और असम बाह्य और आंशिक बाह्य क्षेत्र उप-समिति-गोपीनाथ बारदोलई
• बाह्य और आंशिक बाह्य क्षेत्र (असम के अतिरिक्त) उप-समिति-ए.वी.ठक्कर
• प्रारूप समिति-बी.आर.अम्बेडकर